रेलवे टिकटों की हेराफेरी करने वाले 3 इंटरस्टेट शातिर गिरफ्तार, 1 लाख 72 हजार रुपए के 30 टिकट बरामद

Varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बनारस रेलवे स्टेशन पर RPF व क्राइम टीम को जबरदस्त सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टिकट की हेराफेरी करने वाले 3 दलालों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 1 लाख 72 हजार रूपये के विभिन्न ट्रेनों के 30 टिकट बरामद किए हैं। 

बनारस स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार व रेलवे क्राइम टीम के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने शुक्रवार को मय टीम तीन स्टेशन पर छापेमारी कर एक चाय की दुकान से तीन इंटरस्टेट टिकट के दलालों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में जौनपुर का रहने वाला वैभव मिश्रा (32 वर्ष), कोतवाली थाना अंतर्गत ईश्वरगंगी का रहने वाला निशांत श्रीवास्तव (26 वर्ष) व जैतपुरा थाना अंतर्गत चौकघट के रहने वाले राकेश सोनकर (25 वर्ष) शामिल हैं। 

रेलवे क्राइम टीम के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की कुछ लोग रेलवे टिकट का कालाबाजारी करके उसे ऊँचे दामों पर बेच रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर लहरतारा क्षेत्र के वसुंधरा कॉलोनी के पास स्थित चाय सियासत दुकान के पास से रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1,71,935 रुपए के टिकट भी बरामद किये हैं। 

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोग दिल्ली, आगरा अलीगढ़ व मुरादाबाद से बस से टिकट मंगवाते थे। जिसके कंडक्टर बनारस में आकर आरोपियों से संपर्क करते थे, इसके बाद आरोपी बीएस कंडक्टरों से टिकट लेकर इसे यात्रियों को मोटे दामों पर बेचते थे। रेलवे पुलिस आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राजेश, एसआई हरिश्चंद्र,  हेड कांस्टेबल विनय स्वरूप निषाद, हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार पांडेय, कांस्टेबल विकास कुमार यादव, व हेड कांस्टेबल राजेश कुमार राय शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story