बारिश में खराब हो गईं वाराणसी की 267 सड़कें, पीडब्ल्यूडी ने सर्वे कर मुख्यालय को भेजा 71.43 करोड़ का प्रस्ताव 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बारिश के चलते वाराणसी की 267 सड़कें खराब हो गईं। सड़कों पर गड्ढे बन गए। वहीं कई स्थानों पर सड़कें टूट गईं। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों का सर्वे करने के बाद 71.43 करोड़ का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। मुख्यालय से बजट आवंटित होने के बाद सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। 267 सड़कों की लंबाई 470 किलोमीटर है जिसमें 367 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। शासन स्तर से सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को तत्काल भरवाने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोई बड़ा हादसा न होने पाए। 

 

बारिश के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें खराब हो गईं। सड़कों पर पानी लग गया। कहीं कोई वाहन धंस गया। इसके चलते सड़कों पर गड्ढे बन गए। जलजमाव से गिट्टियां उखड़ गईं। इससे मार्गों पर आवागमन करने में हादसे की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड व निर्माण खंड एक के सहायक और अवर अभियंता को क्षेत्र में क्षतिग्रस्त एक-एक सड़कों की सूची बनाने के साथ मरम्मत में आने वाले खर्च ब्यौरा तैयार करने को कहा गया। सूची आने के साथ अधिशासी अभियंता ने मुख्यालय अपनी रिपोर्ट भेज दी। अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि बारिश में खराब सड़कों का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेज दिया गया है। सड़कों पर गड्ढे भरवाए जा रहे हैं, ताकि हादसे न होने पाए। 

 

 

इन सड़कों का भेजा ब्योरा 
विभाग ने पड़ाव रामनगर मार्ग से बंधा होते हुए डोमरी तक, बाबतपुर चौबेपुर मार्ग पर ठाकुर बस्ती रोड, कटारी संपर्क मार्ग से दमणिपुर रोड संपर्क, पहड़िया चौराहे से रिंग रोड बेला मार्ग, बीरापट्टी से इंद्रवार मार्ग, पहड़िया से बलुआ मार्ग, सारनाथ शिव मंदिर से हीरावनपुर गांव, चिरईगांव ब्लाक से सियो लिंक मार्ग, रामकटौरा चौराहे से नागर कालोनी तक, सातो महुआ मुर्दहां से पुरबपुर मार्ग, मंगारी सिंधोरा मार्ग से कुरा रोड, रामेश्वर मधुबन गौशाला संपर्क मार्ग, अनेई कपसेठी मार्ग से रघुनाथपुर तक, अष्ठभुजा रोहनिया मार्ग से भदवर रोड तक मरम्मत के लिए ब्योरा भेजा गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story