पीएम के रोड शो के दिन काशी के 25 हजार टोटो चालकों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी, जानिए क्या है मामला

e-rikshaw
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एक ओर जहां 13 मई को वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो होना है। इसी दिन काशी के ई-रिक्शा के चालकों ने आमरण अनशन की घोषणा कर दी है। जिससे प्रशासनिक अधिकारियों में एक हलचल सी मच सकती है। इस अनशन की जानकारी अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। जिसमें उन्होंने नगर निगम के समक्ष 3 मांगों को रखा। 

e-rikshaw

पहली मांग यातायात पुलिस और नगर निगम के उत्पीड़न और अवैध वसूली से मुक्ति जब तक पर्याप्त संख्या में पूरे शहर में स्टैंड नहीं बन जाए तब तक कोई चालान नहीं काटा जाए। दूसरी मांग नगर निगम द्वारा निर्धारित टोटो और आटो स्टैंड कागज की बजाय राज्य सरकार के मानक स्तर पर जमीन पर बने। नगर निगम की पर्ची काटने वाले कर्मचारी वर्दी मे हों और हाथ से दी गई पर्ची की जगह पर डिजिटल पर्ची काटी जाए। तीसरी मांग कि पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर ई-रिक्शा चार्जिंग की 1 यूनिट बिजली की दर 7 रूपये 70 पैसे तय है। बावजूद इसके नगर निगम की ओर से इसकी व्यवस्था नहीं होने पर टोटो चालकों से प्राइवेट टोटो चार्जिंग स्टेशन वाले मनमाना पैसा वसूल कर रहे हैं। सभी टोटो के लिए पब्लिक टोटो पार्किंग और चार्जिंग स्टेशन की तुरंत व्यवस्था हो।

e-rikshaw

प्रवीण काशी ने कहा कि यदि यह मांग नहीं पूरी की गई तो अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी शास्त्री घाट पर आने वाले 13 मई को आमरण अनशन को मजबूर होंगे। प्रवीण काशी ने बताया कि बनारस में 25 हजार टोटो चालक हैं, जो अपना जीवन यापन टोटो के माध्यम से चला रहे हैं। कहा कि 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस मे ई रिक्शा का शुभारंभ किया था। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री ने नौजवानों के लिए आत्मनिर्भर अभियान की शुरुआत की थी। लेकिन आज हालात इसके बिल्कुल उलट है।

e-rikshaw

वाराणसी यातायात पुलिस और नगर निगम टोटो वालों को सहुलियत देने की जगह उनका शोषण कर रहे हैं। हर महीने लाखों रुपए अवैध वसूली बनारस के टोटो और आटो चालकों से किया जा रहा है। गरीब टोटो इस गर्मी में चालक बहुत मुश्किल से 500 - 700 रुपये कमा पाता है। इस पैसे में उनको हर रोज बैटरी चार्जिंग, टोटो का किराया, टोटो की किस्त, अपने बच्चों की फीस, बुढे मां बाप का इलाज, मंहगे सिलेंडर, तेल, अनाज सबकी व्यवस्था करनी पडती है। टोटो चालक पर्यावरण का दूत बन कर आने वाली पीढी के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने का काम करता है। इस दौरान अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी, महासचिव जुबेर खान बागी और बनारस के जिलाध्यक्ष बबलू उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story