मंडुवाडीह का रहनेवाला 25 हजार का इनामिया व शातिर चोर रामनगर में गिरफ्तार

वाराणसी। लाखों के नकदी और आभूषण चोरी के मामले में शामिल और 25 हजार रूपये के इनामिया शत्रुघ्न गोंड को रामनगर पुलिस ने शुक्रवार को साहित्यनाका के पास से गिरफ्तार कर लिया। शत्रुघ्न मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी नई बस्ती का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के सामान बरामद किये हैं।
रामनगर के दुर्गा मन्दिर कजरी रोड सरकारी ट्यूबेल के पास के रहनेवाले एक व्यक्ति के यहां पिछले दिनों नकदी और गहने चोरी हुए थे। भुक्तभोगी लखनऊ में नौकरी करते हैं। वह अवकाश लेकर चार मई को घर आये तो घर के दरवाजों के ताले टूटे थे। आलमारी से लाखों के गहने व नकदी आदि चोरी हो गये थे।
इस मामले में पुलिस शत्रुघ्न की तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि शत्रुघ्न अपने दो साथियों के साथ आटो लेकर चोरी करने गया था। पुलिस उसे दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है। इस चोर को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, एसआई अजीत प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल अमित कुमार राय, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, गौरव भारती, अजय कुमार शामिल रहे ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।