वाराणसी कमिश्नरेट के 25 दारोगा हुए ट्रांसफर, जानिये कौन कहां गया

Varanasi Police
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट के 25 दारोगाओं का तबादला किया गया है। इसमें गोमती जोन के 18 और वरुणा जोन के 7 उपनिरीक्षक शामिल हैं। थानों में तैनात उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी और कुछ को चौकी से थानों में भेजा गया है। उच्चाधिकारियों ने तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। 

जंसा थाना के परमपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार मौर्या को चौकी प्रभारी धौकलगंज थाना कपसेठी, चौकी प्रभारी कालिका धाम थाना कपसेठी जगदंबा सिंह को चौकी प्रभारी कछवा रोड थाना मिर्जामुराद, जंसा थाना के नंदलाल को चौकी प्रभारी बाबतपुर थाना फूलपुर, आयुष कुमार ओझा को थाना बड़ागांव से चौकी प्रभारी कठिरांव थाना फूलपुर, कृष्ण कुमार वर्मा को थाना मिर्जामुराद से चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर थाना फूलपुर, विवेकानंद द्विवेदी को थाना बड़ागांव से चौकी प्रभारी कस्बा जंसा, स्नेहलता शुक्ला को राजातालाब थाना से चौकी प्रभारी परमपुर बनाया गया है। 

इसी प्रकार अविनाश कुमार सिंह को थाना फूलपुर से चौकी प्रभारी खजूरी थाना राजातालाब, अनिकेत श्रीवास्तव को थाना फूलपुर से चौकी प्रभारी कालिकाधाम थाना कपसेठी, चौकी प्रभारी बाबतपुर संदीप कुमार पांडेय को थाना बड़ागांव, चौकी प्रभारी धौकलगंज गौरव उपाध्याय को थाना मिर्जामुराद, चौकी प्रभारी कस्बा जंसा कौशल कुमार सिंह को थाना राजातालाब, मंदीप कुमार मिश्रा को थाना सिंधौरा से थाना फूलपुर, पवन कुमार यादव को फूलपुर थाना से थाना जंसा, अजय कुमार गौंड और दीपक कुमार श्रीवास्तव को थाना फूलपुर से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। 

वरूणा जोन के 7 दारागो भी इधर से उधर किए गए हैं। एसआई जितेंद्र कुमार को वरूणा जोन से चौकी प्रभारी मोहनसराय थाना रोहनियां, अमित सिंह को थाना रोहनिया से चौकी प्रभारी कस्बा मंडुवाडीह, चौकी प्रभारी मंडुवाडीह सुरेंद्र शुक्ला को चौकी प्रभारी अर्दली बाजार थाना कैंट, सूर्यप्रकाश पांडेय को थाना कैंट से चौकी प्रभारी नदेसर थाना कैंट, मानवी शुक्ला को थाना शिवपुर से चौकी प्रभारी जिला जेल थाना लालपुर-पांडेयपुर, अतुल कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी नदेसर कैंट को थाना कैंट भेजा गया है।

देखिये लिस्ट ...

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story