स्वतंत्रता दिवस पर 2.41 लाख शिव भक्त पहुंचे विश्वनाथ दरबार, बाबा ने अलौकिक स्वरूप में दिया दर्शन 

Shree Kashi vishwanath
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में 2 लाख 41 हजार 88 शिव भक्तों ने हाजिरी लगाई। बाबा का दर्शन और जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाबा का तिरंगा श्रृंगार किया गया था। वहीं राष्ट ध्वज के साथ मंगला आरती हुई। 

सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। रोजाना देश-विदेश से लाखों की तादाद में भक्त बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। सावन सोमवार को भक्तों की भीड़ और बढ़ जाती है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के दिन भी भक्त बाबा के दर्शन को उमड़े। भोर से रात तक 2.41 लाख से अधिक शिव भक्तों ने बाबा का दर्शन किया। 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाबा का तिरंगा श्रृंगार किया गया था। अर्चकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से बाबा विश्वनाथ की आरती की। धाम में ध्वजारोहण किया गया। वहीं विश्व कल्याण की कामना से बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story