वाराणसी में गुरुवार को मिले 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 112

वाराणसी में गुरुवार को मिले 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 112

वाराणसी। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। एक महीने में ही आंकड़ा 100 के ऊपर पहुंच गया है। राहत की बात ये है कि अब तक कोई गंभीर केस सामने नहीं आया है। गुरुवार को कुल 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि 8 मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ भी हुए हैं। वाराणसी में एक्टिव केस की संख्या 112 पहुंच गई है। 

वाराणसी में कोविड की रिकवरी रेट 99.10 है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.59 है। गुरुवार को 4,674 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। आज मिले संक्रमित मरीज़ों को होम आइसोलेट कर के उनका इलाज किया जा रहा है, और सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। 

वाराणसी में तीसरी लहर में शुरू से लेकर अबतक 8,68,083 जांच रिपोर्ट के अधार पर कुल 13,947 कोविड पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से कुल 13,822 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। इसके अलावा तीसरी लहर में अबतक 13 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story