श्री काशी विश्वनाथ के माथे सजेगा 2294 हीरा जड़ा मुकुट, दक्षिण भारत के भक्त ने किया दान, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि संस्था से जुड़ी बेंगलुरु की अनिता ने मंगलवार की सुबह बाबा धाम में पूजन के बाद उन्हें यह मुकुट दिया। यह पूजा काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने कराई थी। विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि इस मुकुट में 2294 हीरे जड़े है। इसके अलावा इसे बनाने में करीब 300 ग्राम से ज्यादा 18 कैरेट का सोना लगा है। मुकुट पर भगवान शिव की खूबसूरत आकृति बनी है।
बता दें कि इसके पहले 23 नवम्बर 2023 को भी एक भक्त ने काशी विश्वनाथ मंदिर में खूबसूरत मुकुट दान में दिया था। उस मुकुट की कीमत करीब 35 लाख रुपए थी। वह मुकुट 400 ग्राम सोने से बना था। इसके अलावा उसमें रत्न भी जड़े थे। हैदराबाद के सामवेद सनमुख शर्मा महाराज ने यह मुकुट बाबा को भेंट किया था।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023-24 में बाबा की आय में चार गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना काल में भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई थी। मंदिर विस्तार से काशी में तीर्थाटन को बढ़ावा भी मिला है। बाबा की आय में चढ़ावा, दान, टिकट और परिसर में नव निर्मित भवनों की आय आदि के रूप में पिछले 7 साल में 4 गुना की वृद्धि हुई है। 13 दिसम्बर 2021 को हुए विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद मई 2024 तक बाबा के भक्तों की संख्या 16.22 करोड़ तक पहुंच गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।