काशी तमिल संगमम् में तमिलनाडु से आए 220 सदस्यों ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन, गूंजा हर हर महादेव का उद्घोष

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी तमिल संगमम् 3.0 के तहत 220 सदस्यीय दल ने श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। मंदिर न्यास की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया, जहाँ डमरू के नाद और पुष्पवर्षा से पूरी नगरी भक्तिमय हो उठी।  

vns

अतिथियों ने "हर हर महादेव" के गगनभेदी जयघोष के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया और आध्यात्मिक अनुभव से भाव-विभोर हो गए। उन्हें मंदिर परिसर की सुविधाओं और दर्शन-पूजन की व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी गई। श्री काशी विश्वनाथ महादेव के दिव्य दर्शन कर तमिलनाडु से आए श्रद्धालु गहरे आध्यात्मिक आनंद से सराबोर हो गए।  
 

Share this story