काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के नाम पर धन उगाही करने वाले 21 लोग हुए धराए

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने दशाश्वमेध और चौक थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 21 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जो सुगम दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार और अनावश्यक धनलाभ अर्जित कर रहे थे।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, और सहायक पुलिस आयुक्त, दशाश्वमेध के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना दशाश्वमेध और थाना चौक की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।
हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत निवारक कार्रवाई की गई।
हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम और पते :
1. निखिल पाण्डेय, पुत्र राजेश पाण्डेय, सीके-65/435, बड़ी पियरी, थाना चौक, वाराणसी (22 वर्ष)
2. प्रतीक सिंह, पुत्र स्व. शिवकुमार सिंह, डी 38/29, हौज कटोरा, थाना दशाश्वमेध, वाराणसी (30 वर्ष)
3. मोनू सिंह, पुत्र नत्थू सिंह, ए-29/142, बलुआवीर, थाना आदमपुर, वाराणसी (20 वर्ष)
4. गुरु प्रसाद जायसवाल उर्फ ऋषि, पुत्र राम सरन जायसवाल, लहरतारा, थाना मण्डुवाडीह, वाराणसी (22 वर्ष)
5. विशाल पाण्डेय, पुत्र दुर्गा पाण्डेय, बी 34/113 सी-1, कबीर नगर, थाना भेलूपुर, वाराणसी (24 वर्ष)
6. ईशान मिश्रा, पुत्र मनोज मिश्रा, बी 36/56 ए-1, कबीर नगर, थाना भेलूपुर, वाराणसी (22 वर्ष)
7. विनायक मिश्रा, पुत्र मनोज मिश्रा, बी 36/56 ए-1, कबीर नगर, थाना भेलूपुर, वाराणसी (24 वर्ष)
8. संकठा प्रसाद पाण्डेय, पुत्र अशोक पाण्डेय, सीके 63/32, छोटी पियरी, थाना चौक, वाराणसी (23 वर्ष)
9. लकी पाण्डेय, पुत्र राजेश पाण्डेय, सी 65/435, बड़ी पियरी, थाना चौक, वाराणसी (19 वर्ष)
10. राजू पाण्डेय, पुत्र गया प्रसाद पाण्डेय, सी 65/435, बड़ी पियरी, थाना चौक, वाराणसी (35 वर्ष)
11. रंधावा विश्वकर्मा, पुत्र गोपाल जी विश्वकर्मा, डी 44/94, रानी भवानी, थाना लक्सा, वाराणसी (28 वर्ष)
12. अमीर, रसूलागंज, छोटा मिर्जापुर, जनपद मिर्जापुर (23 वर्ष)
13. छोटू पाण्डेय, पुत्र प्रेम पाण्डेय, नई बस्ती, लहरतारा, थाना मण्डुवाडीह, वाराणसी (22 वर्ष)
14. संजय पाण्डेय, पुत्र स्व. अशोक पाण्डेय, प्लाट नं. 10, चौका घाट, थाना जैतपुरा, वाराणसी (30 वर्ष)
15. मनीष पाण्डेय, पुत्र स्व. सुख्खू पाण्डेय, ए3/119 बी-1, त्रिलोचन बाजार, थाना आदमपुर, वाराणसी (36 वर्ष)
16. सचिन जायसवाल, पुत्र पारसनाथ जायसवाल, बी 8/107, बडा गम्भोर सिंह, थाना भेलूपुर, वाराणसी (25 वर्ष)
17. गोलू साहनी, पुत्र रामकरन साहनी, सूजाबाद पड़ाव, थाना रामनगर, वाराणसी (25 वर्ष)
18. अजय कुमार, पुत्र विजय कुमार, महमूरगंज, थाना सिगरा, वाराणसी (22 वर्ष)
19. बृजेश कुमार, पुत्र दुलारे लाल, जंगमबाड़ी, थाना दशाश्वमेध, वाराणसी (32 वर्ष)
20. पवन साहनी, पुत्र मुन्नालाल साहनी, दशाश्वमेध, वाराणसी (23 वर्ष)
21. अजय कुमार, पुत्र गोपाल जी, पड़ाव भोजपुर, थाना मुगलसराय, चन्दौली (22 वर्ष)
कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला (थाना दशाश्वमेध), प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा (थाना चौक), उपनिरीक्षक अजितेश कुमार चौधरी, विजय कुमार चौधरी, विजय कुमार सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र कुमार और देवेन्द्र यादव शामिल रहे।
पुलिस उपायुक्त, काशी जोन ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।