रामनगर किले का 200 साल पुराना दरवाजा धराशायी, ऑटो चालक ने मारी टक्कर
वाराणसी। रामनगर किले का 200 साल पुराना दरवाजा रविवार भोर में एक ऑटो की टक्कर से टूटकर गिर गया। संयोगवश, दरवाजा टूटकर दूसरे दरवाजे पर अटक गया, जिससे किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। घटना के बाद किले में तैनात पीएसी जवानों और सुरक्षा गार्डों ने ऑटो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना तड़के लगभग चार बजे हुई, जब ग्राम कबीरपुर निवासी रामबली नामक ऑटो चालक बनारस की ओर जा रहा था। मोड़ पर दिशा भ्रम के कारण वह मुड़ने की बजाय सीधे किले के मुख्य द्वार से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सुरक्षा गार्डों ने बताया कि चालक नशे में था।
सूचना मिलने पर काशीराज परिवार के कुंवर अनंत नारायण सिंह ने किले के सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार शर्मा को चालक को मय ऑटो छोड़वा दिया। वहीं किसी कानूनी कार्रवाई के लिए शिकायत नहीं की। रामनगर किले का यह मुख्य द्वार ऐतिहासिक महत्व रखता है और यह करीब दो सौ साल पुराना बताया जाता है। इसे "साढ़े छब्बीस फुटवा दरवाजा" के नाम से जाना जाता है।

