मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 197 जोड़ों ने लिए सात फेरे, मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने दिया आशीर्वाद

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वाराणसी के हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज प्रांगण में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 197 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया, जिसमें 4 जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह और विधवा या तलाकशुदा महिलाओं का पुनर्विवाह सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी जोड़े पर सरकार द्वारा 51,000 की राशि खर्च की जाती है, जिसमें वर-वधू को आवश्यक घरेलू सामग्री, वस्त्र एवं उपहार सामग्री भी दी जाती है। मंत्री ने कहा, “पूर्व में कई बार ऐसा देखने को मिलता था कि आर्थिक तंगी के कारण बेटियों की शादी टल जाती थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अब कोई बेटी शादी के बिना नहीं रहेगी। सरकार उनके घर बसाने की जिम्मेदारी उठा रही है।”
विकास खंड चिरईगांव से 65, हरहुआ से 54, चोलापुर से 52, पिंडरा से 16, बड़ागांव से 6 और अराजीलाइन से 4 जोड़ों की शादी कराई गई। हिंदू रीति-रिवाजों के साथ-साथ अन्य धर्मों के अनुसार भी विवाह कराए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक त्रिभुवन राम, विधायक नील रतन पटेल "नीलू", सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।