वीडीए कैंप में 19 मानचित्र स्वीकृत, 2.29 करोड़ शमन शुल्क अधिरोपित, 49.14 लाख जमा कराए 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण सभागार में गुरुवार को नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र कैम्प सहित प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 19 मानचित्र स्वीकृत किए गए। वहीं 2.29 करोड़ से अधिक शमन शुल्क अधिरोपित किया गया। 49.14 लाख प्राधिकरण कोष में जमा कराए गए। 

नियोजन अनुभाग ने 32, सीलिंग अनुभाग ने 22, विधि अनुभाग ने दो प्रकरणों में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया। कैम्प में दो नए शमन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए। वाराणसी विकास प्राधिकरण में पूर्व में दाखिल किए गए कुल मानचित्रों के सापेक्ष 19 मानचित्र स्वीकृत किए गए। इसमें मानचित्र शुल्क 2 करोड़ 29 लाख 34 हजार 775 रुपये शमन शुल्क के रूप में अधिरोपित किया गया। शमन शुल्क के मद में 49 लाख 14 हजार 892 रुपये प्राधिकरण कोष में जमा कराया गया। 

कैम्प में सुनवाई के दौरान 112 भवन स्वामी उपस्थित हुए। उक्त के अतिरिक्त 135 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी। अफसरों ने बताया कि हर गुरुवार को कैंप आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संयुक्त सचिव  परमानन्द यादव, नगर नियोजक  मनोज कुमार सहित पांच जोन के जोनल अधिकारी, अवर अभियन्तागण, लिपिकगण सहित नियोजन, आवाप्ति, सीलिंग एवं विधि अनुभाग के कार्मिकगण उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story