यूपी में उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को मिली गैस सब्सिडी, वाराणसी में हुआ लाइव प्रसारण, खिले लाभार्थियों के चेहरे

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को 1,890 करोड़ रुपये की गैस सिलेंडर रीफिल सब्सिडी का वितरण किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने योजना के महत्व पर प्रकाश डाला।

जनपद स्तर पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में किया गया। इस दौरान स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरण कर सब्सिडी हस्तांतरित की गई।

vns

वाराणसी में 2.49 लाख से अधिक लाभार्थी

वाराणसी जनपद में 2.49 लाख से अधिक उज्ज्वला योजना कनेक्शन धारकों को यह सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर भरवाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी।

मंत्री रवींद्र जायसवाल ने उज्ज्वला योजना को बताया महिलाओं के लिए क्रांतिकारी कदम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि 10 साल पहले गैस सिलेंडर का कनेक्शन आम लोगों के लिए मुश्किल था और इसे प्राप्त करने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से अब यह आसानी से उपलब्ध है। उन्होंने होली और रमजान के दौरान पकवानों की महत्ता का जिक्र करते हुए उज्ज्वला योजना को महिलाओं के सशक्तिकरण का बड़ा कदम बताया।

vns

भाजपा सरकार में महिलाओं के सशक्तिकरण पर दिया जा रहा जोर: पूनम मौर्या

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि जब तक महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त नहीं होंगी, तब तक समाज और देश का विकास संभव नहीं है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं के हित में कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे उन्हें रसोई गैस से जुड़ी परेशानियों से राहत मिली है।

vns

एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने महिलाओं के सम्मान की बात की

कार्यक्रम में एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्रदेश की महिलाओं के सम्मान और विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उज्ज्वला योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे गरीब परिवारों की महिलाओं को धुएं से मुक्त रसोई और बेहतर जीवन स्तर मिल रहा है।

vns

Share this story