17 दिवसीय मां अन्नपूर्णा का महाव्रत हुआ प्रारंभ, मां के दरबार में आस्थवानो का उमड़ा जनसैलाब
Dec 2, 2023, 14:12 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। देवाधि देव महादेव की नगरी काशी में मां अन्नपूर्णा का महाव्रत शनिवार से प्रारंभ हो गया। 17 दिवसीय मां अन्नपूर्णा के महाव्रत पर मां अन्नपूर्णा के मंदिर में आस्थवानो का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। मंदिर प्रांगण में मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार सुबह से लगी हुई है।
सुबह मंगल बेला में महंत शंकर पूरी महराज अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने सत्रह गांठ लगे धागे का विधि विधान से पूजन किया। महंत प्रतिनिधि ने पूजित धागों का सभी श्रद्धालुओ को दिया। वही माता अन्नपूर्णा का धान की बालियों से श्रृंगार 18 दिसंबर, सोमवार को होगा और प्रशाद स्वरूप धान की बलि 19 दिसंबर,मंगलवार की सुबह से लेकर मंदिर बंद होने तक वितरण होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।