17 दिवसीय मां अन्नपूर्णा का महाव्रत हुआ प्रारंभ, मां के दरबार में आस्थवानो का उमड़ा जनसैलाब

Cns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। देवाधि देव महादेव की नगरी काशी में मां अन्नपूर्णा का महाव्रत शनिवार से प्रारंभ हो गया। 17 दिवसीय मां अन्नपूर्णा के महाव्रत पर मां अन्नपूर्णा के मंदिर में आस्थवानो का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। मंदिर प्रांगण में मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार सुबह से लगी हुई है। 
Vns
सुबह मंगल बेला में महंत शंकर पूरी महराज अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने सत्रह गांठ लगे धागे का विधि विधान से पूजन किया। महंत प्रतिनिधि ने पूजित धागों का सभी श्रद्धालुओ को दिया। वही माता अन्नपूर्णा का धान की बालियों से श्रृंगार 18 दिसंबर, सोमवार को होगा और प्रशाद स्वरूप धान की बलि 19 दिसंबर,मंगलवार की सुबह से लेकर मंदिर बंद होने तक वितरण होगा।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story