इस बार मानसून सीजन में रोपे जाएंगे 16.97 लाख पौधे, हरी-भरी होगी काशी 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक गुरुवार को राइफल क्लब सभागार में हुई। जिला वृक्षारोपण समिति के अंतर्गत वर्षाकाल 2024 में जनपद में वन विभाग को 2,80,000 एवं अन्य विभागों को 14,17,520 कुल 16,97,520 पौधों का रोपण लक्ष्य शासन से निर्धारित किया गया है। मीटिंग में पौधारोपण को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने विभागाध्यक्षों को पहले से तैयारी करने के निर्देश दिए। 


सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष भूमि का चयन करते हुए गड्ढा खुदान की कार्यवाही पूर्ण करा लें। वर्षाकाल 2023 में कराए गए वृक्षारोपण की सफलता सुनिश्चित करने हेतु देखरेख/सुरक्षा, सिंचाई करें एवं पौधों की जीवितता बनाये रखें। जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम, जिला पंचायत राज, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वरुणा एवं अस्सी नदी में किसी भी प्रकार का सीवर का पानी नदी में न गिरे एवं प्लास्टिक एवं कूड़ों का निस्तारण तत्परता से किया जाए। 

उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे बनाए गए एसटीपी के अनुरक्षण का कार्य शीघ्र पूर्ण करवा लिया जाए। घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और घाटों पर अर्पण कलश पर्याप्त संख्या में लगाया जाए। ताकि गंदगी न होने पाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story