गंगा पार रेती पर पेंच लड़ाएंगे पतंगबाज, 16 टीमें दिखाएंगी दमखम, नगर निगम की दो दिवसीय पतंग प्रतियोगिता 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मकर संक्रांति के अवसर पर काशी में पतंगबाजी का रोमांच देखने को मिलेगा। नगर निगम की ओर से आगामी 12 जनवरी से दो दिवसीय भव्य 'पतंग प्रतियोगिता' का आयोजन दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा पार रेती पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसमें सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन टीमों को सम्मानित किया जाएगा। महापौर ने आयोजन को लेकर अधिकारियों संग मीटिंग की। 

123

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे और एक प्रतिभागी को दो पतंग उड़ाने की अनुमति दी जाएगी। दोनों दिन चार-चार मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जाएगा। मेयर ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और मकर संक्रांति के पर्व से पूर्व काशी के युवाओं में उत्साह भरना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को समर्पित है।

123

प्रतियोगिता की मुख्य विशेषताएं
दो दिवसीय पंतग प्रतियोगिता 12 जनवरी से प्रारंभ होगी। इसमें 16 टीमें भाग लेंगी। एक टीम में दो लोग शामिल होंगे, जिनमें एक को दो पतंग उड़ाने की अनुमति होगी। दोनों दिन चार-चार मैच आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। 

123

51 हजार का पुरस्कार
महापौर ने बताया कि पतंगबाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन टीमों को पुरस्कृत किया जएगा। प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये का होगा।

Share this story