कटका हाईवे पर स्कॉर्पियो दुर्घटना में 16 लोग घायल, ड्राइवर को आई थी नींद
Oct 7, 2024, 17:16 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी/मिर्जापुर। कछवां थाना क्षेत्र के कटका हाईवे पर एक स्कॉर्पियो दुर्घटना का शिकार हो गई। इस कार में 16 लोग सवार थे, जिनमें 8 छोटे बच्चे, 4 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल थीं। सभी यात्री हनुमना, मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और अंबेडकरनगर स्थित एक दरगाह से वापस लौट रहे थे। यात्रा के दौरान ड्राइवर को नींद आने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी और कछवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कछवां भेजा। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर (BHU) भेजा गया, जबकि बाकी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।