वाराणसी में महिला अपराधों में 16% की गिरावट, पिंक बूथ पहल साबित हो रही सफल: पुलिस कमिश्नर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चल रहे मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण में महिलाओं को उनके अधिकार और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ संवाद कर रही हैं, जिससे सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई और फील्ड में महिला पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या ने महिला अपराधों को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई है। पिंक बूथ, महिला हेल्प डेस्क और एंटी रोमियो स्क्वॉड जैसे प्रयासों ने इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इन 17 जगहों पर पिंक बूथ स्थापित
शहर में पिंक बूथ की स्थापना प्रमुख स्थानों पर की गई है, जिनमें थाना कोतवाली में बुलानाला, आदमपुर में प्रह्लाद घाट, चौक चौराहा, लक्सा में नई सड़क, भेलूपुर में चेतमणि चौराहा, लंका में बीएचयू, जैतपुरा में संजय गांधी नगर, सिगरा चौराहा, कैंट में नदेसर, शिवपुर में पुरानी चुंगी, लालपुर पांडेयपुर में पांडेयपुर चौराहा, चोलापुर में दानगंज और मंडुवाडीह में बौलिया तिराहा शामिल हैं।
अधिकारियों का बयान
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा, "पिंक बूथ की स्थापना, महिला पुलिस चौकियों की संख्या बढ़ाने और एंटी रोमियो स्क्वॉड की सक्रियता ने महिला अपराधों में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी अपराध रोकथाम में कारगर साबित हो रही है।"
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।