शहर के चौराहों का होगा सुंदरीकरण, बनेंगे स्मार्ट बस अड्डे, 68.16 करोड़ की 15 परियोजनाओं को मंजूरी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में चौराहों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। वहीं 50 स्थानों पर स्मार्ट बस अड्डे बनाए जाएंगे। मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में आयोजित विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि की बैठक में इसको लेकर सहमति बनी।  68.16 करोड़ की लागत वाली 15 परियोजनाओं को स्वीकृति मिल गई है।  

12 करोड़ की लागत से शहर के 50 स्थानों पर स्मार्ट बस अड्डे बनाए जाएंगे। 10 करोड़ से शहर के विभिन्न स्थलों पर सामुदायिक हॉल बनाए जाएंगे। 20 करोड़ से शहर से निभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों पर फुटपाथ का निर्माण व चौराहों का सुंदरीकरण होगा। 1.62 करोड़ से गिलट बाजार से हरहुआ फ्लाईओवर तक सड़क के बीच डिवाइडर पर लगे पौधों की दो साल तक देखरेख की जाएगी। 

77 लाख से शिवपुर वार्ड के चुप्पेपुर गांव, गिलट बाजार, तेलिया पोखरी, प्रज्ञापुरी कॉलोनी समेत मोहल्लों में बोरिंग कराई जाएगी। 50 लाख से रविदास घाट पर दिव्यांगजन के लिए रैंप बनेगा। 4 करोड़ से शहर में सुंदरीकरण, साइनबोर्ड, ग्रीन स्पाट आदि विकसित किए जाएंगे। 1.50 करोड़ से गैबीनाथ मंदिर में विकास कार्य, 1.60 करोड़ से पुलिस लाइन में प्रतीक्षालय व मीटिंग हॉल बनेगा।

Share this story