वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन में 14 दरोगा-सिपाही का तबादला, जानिये कौन कहां गया

Varanasi Police
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी जोन के 14 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इसमें 6 एसआई और 8 कांस्टेबल शामिल हैं। रिक्तियों के सापेक्ष और पुलिस स्थापना बोर्ड की संस्तुति के आधार पर पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। 

लंका थाना में तैनात एसआई बलिराम यादव को चितईपुर थाना, लक्सा थाना के औरंगाबाद चौकी प्रभारी एसआई आलोक कुमार यादव को थाना भेलूपुर, संकटमोचन चौकी प्रभारी विकास मिश्रा को थाना दशाश्वमेध भेजा गया है। वहीं लक्सा थाना में तैनात एसआई नवीन कुमार चतुर्वेदी को संकटमोचन चौकी प्रभारी, भेलूपुर थाना में तैनात एसआई प्रमोद कुमार को चौकी प्रभारी औरंगाबाद बनाया गया है। इसी तरह कोतवाली थाना में तैनात एसआई अपराजिता सिंह चौहान का लंका थाना स्थानांतरण किया गया है। 

वहीं काशी जोन में तैनात हेड कांस्टेबल नीरज राय को थाना लंका, विजय कुमार सरोज को थाना जैतपुरा, संपुअ कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल उमेश यादव को थाना दशाश्वमेध, थाना आदमपुर में तैनात विवेक कुमार सिंह को संपुअ दफ्तर दशाश्वमेध, थाना कोतवाली में तैनात कांस्टेबल राहुल गौड़ को संपुअ कार्यालय कोतवाली, जैतपुरा थाना में तैनात कांस्टेबल उत्तम सिंह को थाना भेलूपुर, बृजेश कुमार राय को थाना दशाश्वमेध और सीसीटीएनएस महिला थाना में तैनात महिला कांस्टेबल पूजा मौर्या को प्रसूती तक सीसीटीएनएस थाना लंका में तैनात किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story