गंजारी स्टेडियम में बनेंगी 14 पिचें, 2026 से अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की तैयारी, तेजी से हो रहा काम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 14 पिचें तैयार कराई जाएंगी। ओडिशा की काली और महाराष्ट्र की लाल मिट्टी से पिचों का निर्माण किया जाएगा। मुख्य मैदान पर 9 और बी में 5 पिचें बनेंगी। मार्च से पिच का निर्माण शुरू हो जाएगा। 2026 में इस ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की तैयारी है। 

देश के दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी थी। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 40 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। फरवरी के अंत तक दर्शकों के बैठने के लिए सीट का काम पूरा हो जाएगा। साल के अंत तक स्टेडियम का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। अगले साल पूर्वी यूपी के लोग इस ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देख सकते हैं। 

यूपीसीए के प्रोजेक्ट निदेशक सरोज शुक्ल के अनुसार स्टेडियम में 30 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। मैच के दौरान होने वाले कचरे के निस्तारण की व्यवस्था स्टेडियम की होगी। यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव के अनुसार पिच का निर्माण काली और लाल मिट्टी से कराया जाएगा। 2026 से यहां अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की योजना है। 

स्टेडियम से निकलने वाले कचरा प्रबंधन के लिए एसटीपी लगाया जाएगा। ऊर्जा के लिए सोलर पैनल लगाए जाएंगे। स्टेडियम के कामकाज में कचरा प्रबंधन और सौर ऊर्जा के एकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीसीसीआई एक उन्नत और तीब्र जल निकासी प्रणाली का निर्माण कराएगी।

Share this story