आईआईटी बीएचयू में 13वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 1959 छात्रों को मिली उपाधि, 125 मेधावी छात्रों को मिला पदक

IIT-BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) में 13वां दीक्षांत समारोह सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1959 छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, जिनमें 1060 बीटेक, 319 आईडीडी, 263 एमटेक/एमफार्मा, 49 एमएससी और 253 डॉक्टरेट की उपाधियाँ शामिल थीं।

IIT-BHU

इस अवसर पर 60 मेधावी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 125 पदक (स्वर्ण और रजत) और पुरस्कार प्रदान किए गए। भाव्या मल्होत्रा, बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), को उनकी असाधारण संगठनात्मक और नेतृत्व क्षमताओं के लिए 12 स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और तीन अन्य पुरस्कारों से नवाज़ा गया, जिनमें डायरेक्टर्स स्वर्ण पदक भी शामिल है। वहीं, आदित्य कुमार नायक, बीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग), को शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक समेत सात स्वर्ण पदक और दो अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। 

IIT-BHU

समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मेधावी छात्रों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन पद्मश्री डॉ. कोटा हरिनारायन, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा और कुलसचिव राजन श्रीवास्तव भी मंचासीन थे। पुरस्कार वितरण का संचालन शैक्षणिक कार्य के अधिष्ठाता प्रोफेसर श्याम बिहारी द्विवेदी ने किया।

IIT-BHU

समारोह की शुरुआत मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, वैदिक मंत्रोच्चार और कुलगीत से हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन संचालक मंडल के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. कोटा हरिनारायन ने किया और संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने संस्थान की उपलब्धियों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की।

IIT-BHU

इसके अतिरिक्त, दीक्षांत समारोह में 8 पूर्व छात्रों को विशिष्ट एलुमिनस/एलुमिना पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर अनुज श्रीवास्तव (इलेक्ट्रॉनिक्स-90) को शैक्षणिक क्षेत्र में, अनिल के. सचदेव (मेटलर्जिकल-71) और डी. गोस्वामी (मैकेनिकल-74) को उद्योग/उद्यमिता में, डॉ. वी. के. रैना (सिविल-61) को प्रोफेशनल क्षेत्र में, डॉ. अवधेश कुमार सिंह (मैकेनिकल-87) को पब्लिक लाइफ में, डॉ. हेमा सिंह (इलेक्ट्रॉनिक्स-2000) को रिसर्च और इनोवेशन में, तथा डॉ. सुदीप्ता दत्ता (इलेक्ट्रिकल-2007) और शुभम पालीवाल (इलेक्ट्रॉनिक्स-2013) को यंग अलुमिनस एचीवर अवार्ड प्रदान किया गया। इन पुरस्कारों की घोषणा प्रोफेसर हीरालाल प्रमाणिक ने की, जो संसाधन एवं पुरा छात्र के अधिष्ठाता हैं।

IIT-BHU के 13वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान बोले – युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, रोजगार सृजनकर्ता बनें

इस दीक्षांत समारोह में अनुसंधान एवं विकास के अधिष्ठाता प्रोफेसर विकास कुमार दूबे, छात्र कार्य अधिष्ठाता प्रोफेसर राजेश कुमार, शैक्षणिक कार्य के एसोसिएट डीन प्रोफेसर अनुराग ओहरी, सीनेट के सदस्य, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक, संचालक मंडल के सदस्य, शिक्षक, अधिकारी, छात्र और छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

IIT-BHU

IIT-BHU

IIT-BHU

IIT-BHU

IIT-BHU

IIT-BHU

IIT-BHU के 13वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान बोले – युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, रोजगार सृजनकर्ता बनें
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story