काशी में 125 जोड़ों का विवाह, आरएसएस प्रमुख करेंगे कन्यादान, आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे घराती

वाराणसी। काशी में अक्षय तृतीया के अवसर पर एक साथ 125 जोड़ों की शादी कराई जाएगी। आरएसएस प्रमुख भी कन्यादान करेंगे। आयोजन को लेकर संकुल धारा पोखरे पर संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। दूल्हे रथ और घोड़ों पर सवार होकर निकल चुके हैं। वर शोभा यात्रा द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेगी यहां पर उनका विधि विधान के साथ स्वागत किया जाएगा। इसके बाद विवाह की रस्म प्रारंभ हो जाएगी।
काशी में दलित, ओबीसी और सवर्ण जोड़ों की एक साथ शादी कराई जाएगी। इसके लिए संकुल धारा पोखरा पर 125 मंडप बनाए गए हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पहल पर होने वाला यह आयोजन हिंदुओं को एकजुट करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। इस सामूहिक शादी की खासियत यह है कि इसमें बारात निकाली जाएगी। रथ पर सवार होकर दूल्हे आएंगे।
आयोजकों के अनुसार यह एक कन्यादान महोत्सव है। इसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हो सकते हैं। यहां अतरजातीय विवाह भी कराए जाएंगे। पहली बार ऐसा होगा जब ब्राह्मणों के साथ ही सभी वर्गों के पुजारी विवाह संपन्न कराएंगे। विवाह के लिए कन्या पक्ष के लोग धीरे-धीरे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे हैं। वहीं आयोजन में शामिल होने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी वाराणसी पहुंच चुके हैं।