काशी में 800 करोड़ की लागत से बनेगे 11 फाइव स्टार होटल, पर्यटकों को होगी सहूलियत
वाराणसी। काशी भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को अब ठहरने के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। पर्यटकों की समस्या को देखते हुए 800 करोड़ की लागत से 11 फाइव स्टार होटल खोलने की तैयारी है। इससे सैलानियों को सहूलियत होगी। वहीं काशी के पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के लोकार्पण से अब तक 14.46 करोड भक्त बाबा के दर्शन कर चुके हैं। 2023 में 8 करोड़ से अधिक श्रद्धालु काशी पहुंचे। दरअसल, काशी के साथ ही अब अयोध्या भी इसमें जुड़ गया है। अब पर्यटक काशी और अयोध्या दोनों जगह दर्शन के उद्देश्य से आ रहे हैं। इसलिए पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में एमओयू के मुताबिक 449 करोड़ के निवेश से चार होटलों का निर्माण शुरू करा दिया गया है। वहीं पर्यटन विभाग ने 800 करोड़ की लागत से 11 फाइव स्टार होटलों के निर्माण की योजना बनाई है। दरअसल, काशी में पर्यटकों की इतनी भीड़ है कि होटलों में कमरे मिलना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। खासतौर से सावन व देव दीपावली के समय कमरे नहीं मिलते हैं। 11 फाइव स्टार होटलों के निर्माण के बाद पर्य़टकों को सहूलियत होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।