काशी में रुद्राक्ष की माला की मोतियों की तर्ज पर मोदी के मन की बात के 108 संस्करणों को पिरोया, विषयों की लगाई प्रदर्शनी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को देशवासियों से मन की बात की। यह मन की बात का 110 संस्करण था। इस अवसर पर काशी में भाजपा की ओर से एक अनोखी पहल की गई। माला की मोतियों की तर्ज पर मन की बात के 108 संस्करणों को पिरोने का काम किया गया। इन संस्करणों में उल्लिखित विषयों की प्रदर्शनी लगाई गई। 

vns

भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राजेश त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 110वां एपिसोड था। काशी विश्वनाथ को रुद्राक्ष की माला सबसे प्रिय है। ऐसे में रुद्राक्ष की माला के 108 मोतियों को पीएम के मन की बात के 108 एपिसोड के माध्यम से पिरोने का काम किया है। कहा कि पीएम ने अपने पहले एपिसोड से लेकर 108वें एपिसोड तक जिन विषयों का उल्लेख किया था, उनको संगृहित करते हुए फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। 

vns

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के जरिये वाराणसी के लोग यह समझ पाएंगे कि मन की बात कार्यक्रम के 108 विषय क्या-क्या थे और देश को संदेश दें कि इतना अनुभवी और दूरदर्शी शासक प्रधानमंत्री के पद पर है। पीएम निश्चित तौर पर देश के आखिरी व्यक्ति तक की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी रुद्राक्ष में भी लगाए जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जन-जन तक पहुंचाने के लिए चौराहों पर होर्डिंग्स लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। हालांकि हम यह तभी तक कर पाएंगे जब तक लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी नहीं हुई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story