शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 107 वीं जयंती, काशी के मंदिर में करते थे शहनाई की साधना

bismilla
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शहनाई सम्राट भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का 107 वीं जयंती है। मंगलवार को सिगरा के फातमान स्थित उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के कब्रगाह पर उन्हें याद किया गया। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जयंती के अवसर पर उनके परिजनों के साथ उनके चाहने वाले और वाराणसी के विभिन्न दलों के नेता दरगाहे फातमान पर पहुंच उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के कब्रगाह पर पुष्प अर्पित कर फातिया पढ़ा। 

bismillah21 मार्च वर्ष 1916 में बिहार के डुमरांव में जन्मे उस्ताद बिस्मिल्लाह खां बचपन से ही काशी में आकर रहने लगे। गंगा - जमुनी तहजीब की मिशाल माने जाने वाले उस्ताद बिस्मिल्लाह खां काशी में मंगला गौरी और बालाजी मंदिर में शहनाई बजाने का रियाज किया। शहनाई के साधक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को वर्ष 2001 में भारत रत्न से नवाजा गया। उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के परिजनों की माने तो उस्ताद के दिल में काशी नगरी बसती थी। अमेरिका से लेकर तमाम स्थानों पर जाकर बिस्मिल्लाह खां ने अपने शहनाई के सुरो ने सभी के दिलो पर राज किया, लेकिन उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ने कभी भी काशी को नही छोड़ा। 

bismillah
बिस्मिल्लाह खां के जयंती के अवसर पर दरगाहे फातमान पहुंचे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने शहनाई सम्राट को याद करते हुए कहा कि बिस्मिलाह खां कहा कि बिस्मिलाह खां भले ही बिहार के डुमरांव में जन्म लिया लेकिन वह जहां भी जाते काशी को रिप्रेजेंट करते थे। गंगा - जमुनी तहजीब और सादगी की मिशाल उस्ताद बिस्मिल्लाह खां थे। यही वजह है कि उनके जयंती के अवसर पर समस्त काशीवासी बिस्मिलाह खां को याद कर गर्व की अनुभूति करते। बता दें कि उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को भारत रत्न के अलावा पद्मश्री , पद्मविभूषण , पद्मभूषण जैसे तमाम अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story