बाबतपुर एयरपोर्ट से एक दिन में 64 विमानों से 10498 यात्रियों ने की यात्रा, कई शहरों के लिए अच्छा एयर ट्रैफिक

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर एयरपोर्ट से शुक्रवार को एक दिन में 64 विमानों से 10498 यात्रियों ने यात्रा की। कोरोना काल के बाद विमानों की संख्या घटने के बावजूद यात्रियों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया। देश के कई शहरों के लिए वाराणसी से अच्छा ट्रैफिक मिल रहा है। 

कोरोना काल से पहले बाबतपुर एयरपोर्ट से रोजाना 90 विमान उड़ान भरते थे। उस समय रोजाना लगभग 10 हजार यात्रियों का आवागमन होता था। कोरोना काल के बाद विमानों की संख्या घट गई। इसके साथ ही यात्रियों की तादाद भी कम होती गई। वर्तमान में नई विमान सेवाएं शुरू हुई हैं। वाराणसी से लखनऊ, पुणे और गोवा की फ्लाइट शुरू हुई है। इससे यात्रियों की संख्या बढ़ी है। पुणे के लिए प्रतिदिन 80 से 90 फीसद की बुकिंग होती है। लखनऊ और गोवा के लिए भी एयर ट्रैफिक काफी अच्छा है। 

वाराणसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद, कोलकाता, बंगलुरू, भुवनेश्वर, जयपुर, खजुराहो, चेन्नई, हैदराबाद आदि शहरों के लिए अच्छा एयर ट्रैफिक है। विंटर सीजन में प्रतिदिन 66 विमानों का आवागमन हो रहा है। कोरोना काल से पहले बैंकाक, मलेशिया और कोलंबो की फ्लाइट्स में अच्छा एयर ट्रैफिक था, लेकिन कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय सेवाओं पर रोक लगने के बाद ये विमान सेवाएं बंद हो गईं।

Share this story