रामनगर की रामलीला में निगम का जैकेट पहन कर तैनात होंगे 100 निगम कर्मी, नगर आयुक्त व महापौर का निर्देश, नवरात्रि व दुर्गापूजा पर शहर में चलेगा विशेष अभियान
रामनगर की रामलीला:
महापौर ने रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि 17 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली रामलीला के दौरान पेट्रोनेक्स, साफ-सफाई, सड़क मार्ग की रोशनी, पेयजल जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, 100 निगम कर्मियों को मेले के दौरान जैकेट पहनकर तैनात करने का आदेश भी दिया गया।
नवरात्रि और दुर्गापूजा:
महापौर ने मुख्य अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, महाप्रबंधक जलकल और आलोक विभाग को निर्देशित किया कि नवरात्रि के दौरान सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी के दिन शहर में भारी भीड़ को देखते हुए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बायो टॉयलेट, यूरिनल, वाटर टैंकर, सफाई और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मुख्य अभियंता को तीन दिनों में सभी निर्माण चौकियों पर निर्माण सामग्री की व्यवस्था कर लेने के लिए भी कहा गया।
ट्यूबवेल और पेयजल पाइप:
महापौर ने महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया कि वार्डों में लगाए जाने वाले ट्यूबवेल को 30 सितंबर तक पूरा कराया जाए और जिन फर्मों ने कार्य पूरा नहीं किया, उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, 18 समृद्ध वार्डों में पेयजल पाइप डालने के लिए जल निगम के साथ समन्वय स्थापित कर तुरंत अल्पकालिक निविदा जारी करने का आदेश भी दिया गया।
मार्ग प्रकाश और परिवहन:
आलोक विभाग की समीक्षा में, महापौर ने बताया कि ईईएसएल की 4478 लाइटें खराब हैं और इन्हें त्योहारों से पहले ठीक करने का निर्देश दिया गया। रथयात्रा से महमूरगंज, मण्डुवाडीह और बीएलडब्ल्यू की ओर की खराब लाइटों की तत्काल मरम्मत करने का भी निर्देश दिया गया। परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि खराब गाड़ियों की नीलामी 22 सितंबर 2024 तक पूरी की जाए और नगर निगम की जमीन पर कूड़ा उठान से संबंधित गाड़ियों को पार्क किया जाए।
क्यूआर कोड और विश्वेशरगंज:
महापौर ने विश्वेशरगंज मंडी में दुकानदारों के लिए क्यूआर कोड लगाने का निर्देश दिया, जो प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन 17 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इससे दुकानदार आसानी से किराया ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
उद्यान और वृक्षारोपण:
महापौर ने 29 सितंबर को ‘एक वृक्ष, मां के नाम’ अभियान के तहत 7500 पौधारोपण करने का निर्देश दिया और इसके लिए स्थल चयन व गड्ढे बनाने की तैयारी करने को कहा। नगर निगम और जलकल विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
घर पर कूड़ा निगरानी एप:
महापौर ने भवनों में लग रहे क्यूआर कोड की समीक्षा की और बताया कि 55 हजार भवनों में क्यूआर कोड लग चुका है। सभी भवनों में क्यूआर कोड लगाने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया गया। भेलूपुर जोन में क्यूआर कोड के माध्यम से कूड़ा उठान की निगरानी के लिए मोबाइल एप लॉन्च करने की तैयारी भी की जा रही है।
लाइसेंस विभाग:
नगर क्षेत्र में 1146 होटल, लाज, गेस्ट हाउस आदि के संचालित होने की जानकारी दी गई। जोनल अधिकारियों और विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे स्थलीय निरीक्षण कर किसी भी अनधिकृत स्थान के खिलाफ कार्रवाई करें।
बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, अन्य संबंधित अधिकारी और विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।