वाराणसी में अब 24 घंटे चलेंगे 100 ई-रिक्शा, प्रयागराज रूट दौड़ेंगी ई-बसें
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। अब शहर में 24 घंटे ई-रिक्शा चलेंगे। वहीं वाराणसी-प्रयागराज रूट पर ई-बसें चलेंगी। पहले चरण में 25 ई-बसों को चलाने की तैयारी है।
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की ओर से शहर में ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। 100 ई-रिक्शा 24 घंटे सड़कों पर दौड़ेंगे। ऐसे में रात के वक्त लोगों को दिक्कत नहीं होगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के मीटिंग के साथ ही मुख्यालय से भी इस प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है।
सिटी ट्रांसपोर्ट ने शहर के जिन इलाकों में जाम लगता है, वहां अधिकतर ई-रिक्शा चलाने की योजना बनाई है। ई-रिक्शा संचालन के लिए आउटसोर्सिंग पर पर चालक रखे जाएंगे, उनके गले में आईकार्ड और एक ही रंग के यूनिफार्म दिए जाएंगे, ताकि उनकी पहचान हो सके।
ई-रिक्शा कैंट स्टेशन से गोदौलिया, श्री काशी विश्वनाथ धाम, कालभैरव मंदिर, मैदागिन, दुर्गाकुंड तक चलाए जाएंगे। इसके अलावा संकट मोचन मंदिर, लंका, अस्सी घाट के लिए ई-रिक्शा चलाए जाएंगे। वहीं वाराणसी-प्रयागराज रूट पर भी बसें दौड़ेंगी। इस रूट पर चलने वाली बसें वातानुकूलित व सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।