वाराणसी में 100 चालकों की भर्ती, इस दिन होगा टेस्ट, 5.2 फीट हाइट वाले ही पात्र
वाराणसी। परिवहन निगम की ओर से वाराणसी में 78 बस चालकों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए सोमवार और गुरुवार को टेस्ट लिया जा रहा है। कम से कम 5.2 फीट हाइट वाले टेस्ट दे सकते हैं। आगामी कुंभ मेले की तैयारी में परिवहन निगम जोर-शोर से जुटा है।
परिवहन निगम की ओर से वाराणसी को 78 नई बसें दी गई हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि कुंभ को देखते हुए चालकों की भर्ती की जा रही है। वाराणसी में 100 चालकों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए कोई भी एलिजिबल व्यक्ति टेस्ट दे सकता है। उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान लोगों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए, इसी उद्देश्य से चालकों की भर्ती की जा रही है।
संविदा के आधार पर रखे जाएंगे चालक
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि चालकों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी। इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। उसके पास दो साल का ह्वीकल लाइसेंस, क्लास 8 की मार्कशीट और हाइट कम से कम 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए। इच्छुक लोग रोडवेज के किसी भी डिपो में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कानपुर में होगा फाइनल टेस्ट
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सोमवार और गुरुवार को रोडवेज वर्कशाप में टेस्ट होगा। टेस्ट में पास होने वाले चालकों को कानपुर जाकर फाइनल टेस्ट देना होगा। वहां जाने का सारा खर्च रोडवेज प्रशासन वहन करेगा। बस से ले जाकर टेस्ट दिलवाया जाएगा।
इन नंबरों पर ले सकते हैं जानकारी
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 8726005212 और 8726005216 पर फोन कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी कानपुर में फाइनल टेस्ट हो रहा है। कोशिश है कि जल्द इसे वाराणसी में ही कराया जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।