बनारस से खाड़ी देशों में भेजा जाएगा 10 टन लंगड़ा आम, यूरोपीय देशों में भी होगा एक्सपोर्ट

वाराणसी। बनारस का मशहूर लंगड़ा आम खाड़ी देशों में भेजा जाएगा। यूरोपीय देशों में भी इसका निर्यात किया जाएगा। 10-10 टन आम एक्सपोर्ट करने की तैयारी है। मई के अंतिम सप्ताह तक आम की खेप बाजार में आ जाएगी। वहीं जून के पहले सप्ताह से इसका निर्यात शुरू होगा। बनारसी लंगड़ा आम को जीआई उत्पाद में शामिल किया गया है।
जीआई विशेषज्ञ डा. रजनीकांत ने बताया कि ब्रांड बन चुका बनारसी लंगड़ा आम अब दुनिया के बाजार में छाने लगा है। इसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर जिला प्रशासन का जोर है। इसका सीधा लाभ यहां के उत्पादकों को मिलेगा। बनारसी लंगड़ा आम को कार्टन में जीआई टैग के साथ भेजा जाएगा। इसके लिए काशी के अधिकृत जीआई उत्पादकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वाराणसी के साथ ही चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जिले के लंगड़ा आम भी इस श्रेणी में शामिल हैं। दरअसल, जीआई टैग मिलने के चलते कोई इसका नकल नहीं कर पाता है। पहले अन्य शहरों के आम को भी बनारसी लंगड़ा आम बताकर बेच दिया जाता था।