भिक्षावृत्ति में लिप्त 10 व्यक्तियों का रेस्क्यू, अपना घर आश्रम में दिया गया नया जीवन

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जिला प्रशासन द्वारा काशी को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से पिछले एक वर्ष से ‘भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत भिक्षावृत्ति में संलग्न व्यक्तियों को पुनर्वासित करने के लिए जनपद स्तर पर 5 टीमें गठित की गई हैं। 

इसी क्रम में प्रशासन द्वारा चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत, थाना आदमपुर और जैतपुरा क्षेत्रों के राजघाट, नमो घाट, भैसा कुण्ड, और अन्य धार्मिक स्थलों पर टीमों ने 10 भिक्षुकों को रेस्क्यू किया। इन सभी व्यक्तियों को पुनर्वास के लिए ‘अपना घर आश्रम’ (सामने घाट) में आवासित किया गया, जहां उन्हें साफ-सुथरा भोजन, पेयजल, और स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा दी जा रही है।

बनाया जा रहा स्वावलंबी

जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दूबे ने बताया कि आश्रम में इन व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लघु उद्योगों जैसे अगरबत्ती बनाने और अन्य रोजगार संबंधित प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें और अपने जीवन को बेहतर बना सकें। अभियान का संचालन जिला समाज कल्याण अधीक्षक अनिल कुमार अम्बेडकर, जिला प्रोवेशन अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर निगम कर निरीक्षक सुभाष तिवारी, बाल कल्याण अधिकारी और थाना आदमपुर पुलिस बल के सहयोग से किया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story