बनारस में रह रहे 10 पाकिस्तानियों को पुलिस की नोटिस, शासन की गाइडलाइन मिलते ही छोड़ना होगा शहर 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पाकिस्तानी बीजा पर शहर में रह रहे 10 लोगों को कमिश्नरेट पुलिस ने नोटिस जारी किया है। उन्हें यह बताया गया है कि शासन स्तर से कोई भी गाइडलाइन आने पर शहर छोड़ने के लिए तैयार रहें। 

कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार नौ पाकिस्तानी नागरिक लंबे समय से शहर में लांग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। इसमें कुछ विवाह, तलाक तो कुछ उपचार संबंधी जरूरतों को लेकर शहर में रह रहे हैं। वहीं शिवपुर क्षेत्र में एक 75 वर्ष का बुजुर्ग है, जो अभी हाल में ही पाकिस्तानी वीजा पर ठहरा हुआ है। उसे नोटिस जारी करते हुए आग्रह किया गया है कि वापसी की तैयारी कर लें। 

पाकिस्तान के नागरिकों का एसवीईएस वीजा रद्द करने संबंधी सरकार की घोषणा को लेकर जिले की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की गई। इस पर अफसरों ने कहा कि शीर्ष स्तर से जो भी गाइडलाइन आएगी, उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। 

कमिश्नरेट पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। खासतौर से गंगा घाटों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों के साथ भीड़ वाले स्थानों पर निगरानी की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहनता के साथ जांच की जा रही है। उन्हें पूछताछ के बाद ही छोड़ा जा रहा है।

Share this story