चितईपुर में जुआ खेल रहे 10 जुआरी गिरफ्तार, 2 लाख रुपए से अधिक की नगदी बरामद, सरगना को ढूंढ रही पुलिस

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चितईपुर थाने की पुलिस ने 18 सितंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर अम्बेडकर गाँव के एक सार्वजनिक मैदान में जुआ खेल रहे 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 104 ताश के पत्ते, 1,74,500 रुपये नगद और जामा तलाशी में 33,580 रुपये बरामद किए। साथ ही दो गमछा और दो टॉर्च भी जब्त की गईं।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
1. मनोज यादव, निवासी कर्मजीतपुर, सुंदरपुर
2. अजय यादव, निवासी कर्मजीतपुर, सुंदरपुर
3. जयप्रकाश पटेल, निवासी रमना, लंका
4. मुकेश पटेल, निवासी छित्तूपुर, लंका
5. राजू यादव, निवासी करौदी, चितईपुर
6. रोहित जैसल, निवासी लहरतारा
7. भूरे यादव उर्फ अमित यादव, निवासी सीरगोवर्धनपुर, लंका
8. बसंत विश्वकर्मा, निवासी सुंदरपुर
9. रिंकू राय, निवासी अखरी, रोहनिया
10. रिशु राय, हाल पता बरेका के पीछे जलालीपट्टी, मूल पता ग्राम कमसडी, मोहम्मदाबाद, करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर

प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि अंबेडकर बस्ती के पीछे पार्क में पिछले कई महीनों से बड़े पैमाने पर जुआ चलने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंचने पर कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जुआरियों के पास लग्जरी गाड़ियाँ थीं और वे हर जीत पर कई लाख रुपये का दांव लगाते थे। 

पुलिस ने जुआ खिलवाने वाले प्रमुख व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों को निजी मुचलके पर कोर्ट से छोड़ दिया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क के और अधिक सदस्यों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है। 

गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में इंस्पेक्टर चितईपुर संजय कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी चितईपुर पंकज कुमार पाण्डेय, एसआई प्रेमलाल सिंह, एसआई शिव स्वरूप पाण्डेय, एसआई प्रशिक्षु अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह, हेड कांस्टेबल उपेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल विजय कृष्ण सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, कांस्टेबल हर्षित सोनी, कांस्टेबल धनजी यादव, कांस्टेबल किशन सिंह व कांस्टेबल राजीव सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story