वाराणसी : जिला अस्पताल में लगेगा लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, हर बेड पर मिलेगी ऑक्सीजन

वाराणसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल परिसर में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की तैयारी है। अस्पताल परिसर में करीब 10 किलोलीटर (10 हजार लीटर) की क्षमता वाला प्लांट लगाया जाएगा। वहीं हर बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी। ताकि मरीजों को सहूलियत हो सके। जिला अस्पताल इस तरह का प्लांट लगाने वाले बीएचयू के बाद जिले का पहला सरकारी अस्पताल होगा।
कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। हालांकि अधिकांश अस्पतालों में टेक्नीशियन के अभाव में प्लांट की सही तरीके से देखभाल नहीं हो पाती है। जिला अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग के पास लिक्विड आक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है।
लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कभी कमी नहीं होगी। सीएमएस डा. बृजेश कुमार के अनुसार प्लांट के लिए जगह का चयन किया जा चुका है। शासन स्तर की टीम के निरीक्षण के बाद आगे की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।