आज दो दिवसीय दौरे पर बनारस आएंगे मुख्यमंत्री: परखेंगे कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं का लेंगे जायजा, बाबा काशी विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचेंगे। उनके इस दौरे में कानून व्यवस्था की समीक्षा और विकास परियोजनाओं की प्रगति का आकलन मुख्य रूप से शामिल होगा। इसके अलावा वे स्वर्वेद महामंदिर के यज्ञ कार्यक्रम में भाग लेंगे और पिंडरा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे।

तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन तैयारियों में जुटे रहे। दौरे के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए अधिकारी हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दे रहे हैं।

रूट डायवर्जन लागू

मुख्यमंत्री के दौरे को सुचारू बनाने के लिए देर शाम यातायात को लेकर रूट डायवर्जन की घोषणा की गई। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से इस अवधि के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Share this story