हनुमानगंज को हराकर शुआट्स क्लब चैम्पियन

WhatsApp Channel Join Now
हनुमानगंज को हराकर शुआट्स क्लब चैम्पियन


हनुमानगंज को हराकर शुआट्स क्लब चैम्पियन


-यश हॉस्पिटल क्रिस्टल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट

प्रयागराज, 16 दिसम्बर (हि.स.)। शुआट्स क्लब ने हनुमानगंज एएस क्लब को चार रन से हराकर यश हॉस्पिटल क्रिस्टल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।

दौलत हुसैन इंटर कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में शुआट्स क्लब ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन (आदर्श 36, रेहान वजाहत 28, अर्पित पटेल 22, अनुभव गुप्ता 3-29, युवराज शुक्ला 1-16, प्रशांत पांडेय 1-18, सौरव तिवारी 1-21) बनाए। जवाब में हनुमानगंज एएस क्लब की टीम 29.2 ओवर में 137 रन (युवराज शुक्ला 36, प्रशांत पांडेय 13, कार्तिकेय राय 11, अक्षत केसरवानी 3-15, अर्पित पटेल 2-27, समीर 1-29, रेहान वजाहत 1-33) पर सिमट गई। मैच में खुर्शीद अहमद और धीरेंद्र कुशवाहा ने अम्पायरिंग एवं सुबहान अंसारी ने स्कोरिंग की।

मुख्य अतिथि रानीगंज (प्रतापगढ़) के विधायक डॉ. आरके वर्मा और विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सैयद मोहम्मद शहाब, मुजस्सर चौधरी ने पुरस्कार वितरित किये। अक्षत केसरवानी को मैन ऑफ द मैच, आदर्श को बेस्ट बैटर, अनुभव गुप्ता को बेस्ट बॉलर और रुद्रांश सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

प्रतियोगिता के संरक्षक डॉ. एके सक्सेना ने मुख्य अतिथि का बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मोहम्मद जेब फारान ने धन्यवाद ज्ञापन, आयोजन सचिव परवेज़ आलम ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर वजाहत महमूद, शमशाद अहमद (चंदू), असद अली, अजय यादव, अशफाक अहमद, मोहम्मद रिज़वान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story