शौर्य की बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी चमकी, लखनऊ ने जालौन को हराया
लखनऊ, 24 फरवरी (हि.स.)। चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ ने जालौन को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ के आल राउंडर शौर्य सिंह ने तीन विकेट लेने के साथ ही धुआंधार रन भी बनाये।
जालौन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 30वें ओवर में ही 98 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। सलामी बल्लेबाज संदीप मौर्या मात्र एक रन बनाकर आउट हो गये। वहीं तरुण द्विवेदी ने 17 रन बनाये। वहीं सलमान खुर्शीद ने 13 रन का योगदान दिया। वहीं औसद खान ने 11 रन और ए. भदौरिया ने 31 रन बनाये, जबकि आशीष यादव ने आठ रन बनाये।
लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 103 रन बना लिये और मैच को दस विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज करन सिंह ने पांच चौके की मदद से 33 बाल पर 33 रन बनाये, वहीं शौर्य सिंह ने 10 चौके व दो छक्के की मदद से 33 बाल पर ही 62 रन बना लिये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।