वर्ल्ड ताइक्वांडो फेस्टिवल: भारतीय टीम के लिए कैंप के आयोजन की जिम्मेदारी श्री जेजेटी विवि को
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। दक्षिण कोरिया के महानगर डेगू में जुलाई में प्रस्तावित वर्ल्ड ताइक्वांडो युनिवर्सिटी फेस्टिवल के लिए भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन (टीएफआई) ने राजस्थान के झुंझुनूं स्थित श्री जेजेटी युनिवर्सिटी को भारतीय टीम के ट्रायल और कैंप का आयोजन करने की जिम्मेदारी दी है। जनवरी में सम्पन्न हुई ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में श्री जेजेटी युनिवर्सिटी महिला-पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रहते हुए ओवरऑल चैंपियन बनी थी।
विश्व ताइक्वांडो फेडरेशन से संबद्ध भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन के महासचिव अमित धामल ने श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं के प्रेसिडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल को पत्र के जरिए अवगत करवाया है कि वर्ल्ड युनिवर्सिटी ताइक्वांडो आयोजन समिति डेगू 2024 वर्ल्ड ताइक्वांडो युनिवर्सिटी फेस्टिवल का आयोजन दक्षिण कोरिया में करवाने जा रहा है। डेगू महानगर स्थित केमयुंग युनिवर्सिटी में 5 से 7 जुलाई तक होने वाले इस आयोजन के लिए भारतीय टीम के ट्रायल से लेकर चयनित खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन करने की जिम्मेदारी श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं को दिया जा रहा है।
युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ. विनोद टीबडेवाला व युनिवर्सिटी प्रेसिडेंट डाॅ. देवेन्द्र सिंह ढुल ने इस जिम्मेदारी के लिए भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन का आभार जताया है। डाॅ. ढुल ने कहा कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी खेल क्षेत्र में निरंतर बेहतर मुकाम हासिल कर रही है। जनवरी में ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो टूर्नामेंट में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतने के बाद इस प्रकार की जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है। उन्होंने फेडरेशन को भरोसा दिलाया है कि दक्षिण कोरिया में तिरंगा फहराने के लिए युनिवर्सिटी कैंपस में खिलाडियों के बेहतर ट्रायल से लेकर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।