लखनऊ की अर्नवी पाठक और आगरा के अंकुर प्रताप सिंह ने जीता दोहरा खिताब

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ की अर्नवी पाठक और आगरा के अंकुर प्रताप सिंह ने जीता दोहरा खिताब


लखनऊ, 14 जुलाई (हि.स.)।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी

में चल रही योनेक्स सनराईज सब-जूनियर (अण्डर-13) यूपी

स्टेट मेजर बैडमिन्टन चैम्पियनशिपके फाइनल में लखनऊ की अर्नवी पाठक ने नोएडा की वैन्या चौधरी को 21-17, 21-11 तथा आगरा के

अंकुर प्रताप सिंह नेअलीगढ़ के अतीकको 21-13,

21-19 से हराकर बालकाव बालिका का एकल खिताब जीता।

युगल बालिका वर्ग अर्नवी पाठक

(लखनऊ) मान्या सिंह (मेरठ) की जोड़ी

ने गर्वीता त्रिपाठी (मेरठ) वैन्या

चौधरी (नोएडा) को 21-18, 21-13 से हराकर दोहरा खिताब भी जीता। बालक के युगल में

अंकुर प्रताप सिंह (आगरा) अतीक अहमद (अलीगढ़) ने वार्चस्व सिंह (गुरू गोविन्द सिंह

कालेज) वर्धन राज मधूरिया (पीलीभीत) को 21-14,

21-16 को हरा कर बालकों का दोहरा खिताब

जीता।

इस अवसर पर हुए योगेश

शेट्टी व अभिजीत यादव ने अतिथि को भेंट प्रदान कर उनको सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण विराज सागर दास चेयरमैन- उ0

प्र0 बैडमिन्टन संघ व उपाध्यक्ष भारतीय बैडमिन्टन संघ व अति विशिष्ट

अतिथि डा0 सुधर्मा सिंह सचिव उ0

प्र0 बैडमिन्टन संघ ने ट्राफी व एक लाख नगद, सेमिफाइनलिस्ट, उपविजेता

एवं विजेताओं में पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। अन्त में लखनऊ के सचिव अनिल

ध्यानी ने अतिथियों को स्वागत एवं आभार प्रकट किया। इसके अतिरिक्त देवेन्द्र कौशल, अरुण

कक्कड़, राजेश सक्सेना व डॉ अनुराग त्रिपाठी आदि वहां मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story