पुलिस लाइन क्लब ने जीता मेयर कप वॉलीबाल का उद्घाटन मैच
-खेलो प्रयागराज महापौर कप के तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
प्रयागराज, 31 दिसम्बर (हि.स.)। नगर निगम प्रयागराज की ओर से प्रायोजित “खेलो प्रयागराज महापौर कप-2025“ के अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता स्थानीय अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स म्योहाल में बुधवार से शुरू हुई। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की कुल 26 टीम एवं महिला वर्ग की कुल 6 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ महापौर गणेश केशरवानी ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पुलिस लाइंस प्रयागराज और फ्रेंड्स क्लब मेजा के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस लाइंस क्लब ने फ्रेंड्स क्लब की टीम को 25-19 और 25-22 अंकों से हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। वहीं पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में शिवाजी क्लब एडीए नैनी ने फूलमती इंटर कॉलेज को 25-11 और 25-8 अंकों से, वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर ने भारत स्काउट क्लब कटरा को 25-18 और 25-21 अंकों से, बीएटी कॉलेज मेजारोड ने महर्षि विद्या मंदिर नैनी को 25-17 और 25-19 अंकों से, इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब ने भास्कर क्लब महेवा को 25-16 और 25-18 अंकों से, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल को 25-17 व 25-19 अंकों से, इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब ने बीएटी कॉलेज मेजारोड को 25-15 व 25-19 अंकों से, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर को 25-21 व 25-23 अंको से, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ने सकून विद्या निकेतन नैनी को 25-21 व 25-17 अंको से, एम्बिशन क्लब पुलिस लाइंस प्रयागराज ने शिवाजी क्लब एडीए नैनी को 25-23 व 25-18 अंको से, टाउन स्पोर्ट्स क्लब फूलपुर ने मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को 25-14 व 25-21 अंकों से, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने सोरांव यूथ क्लब को 25-19 व 25-21 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
वहीं म्योहाल के मैदान पर खेले गए महिला वर्ग के मैचों में टीमों ने अपने-अपने मैचों को जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया है। खेल प्रतियोगिता के दौरान अल्ताफ अली, फूलचंद गुप्ता, मुकेश शुक्ला, धनंजय राय, असफाक अहमद, संतोष भास्कर, नृपजीत सचान व राजू पाल आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने मुख्य अतिथि का बैच एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर वॉलीबाल के महापौर कप प्रतियोगिता के प्रभारी संयोजक एवं पार्षद अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी आशीष द्विवेदी, अध्यक्ष प्रभात राय, विजया सिंह, रविकांत, प्रभाकर चौबे, आशीष कन्नौजिया व प्रवीण पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे। शेष मैच गुरूवार को प्रातः 10 बजे से खेले जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

