तेलंगाना में 58वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप का भव्य आगाज, 1,400 से अधिक एथलीट ले रहे हैं हिस्सा

WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना में 58वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप का भव्य आगाज, 1,400 से अधिक एथलीट ले रहे हैं हिस्सा


तेलंगाना में 58वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप का भव्य आगाज, 1,400 से अधिक एथलीट ले रहे हैं हिस्सा


नई दिल्ली/काजीपेट (तेलंगाना), 12 जनवरी (हि.स.)। तेलंगाना के काजीपेट स्थित रेलवे स्टेडियम में रविवार को 58वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) 2025-26 का शानदार शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से 1,400 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह बेहद भव्य रहा, जिसमें टीमों की परेड, अनुशासित एनसीसी मार्च-पास्ट और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

तेलंगाना खो-खो एसोसिएशन और आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों की सराहना करते हुए केकेएफआई अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, “इतनी बड़ी भागीदारी के साथ इस तरह का भव्य सीनियर नेशनल्स आयोजन देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। देश के हर कोने से खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। हर खो-खो खिलाड़ी की आंखों में अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सपना है। हमारा लक्ष्य 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों में खो-खो को शामिल कराना है और हम इस सपने को जरूर साकार करेंगे।”

खेल मंत्री वाकिटी श्रीहरि ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा,“इस शानदार आयोजन को देखकर ऐसा लगता है जैसे मैं दिल्ली में बैठा हूं, काजीपेट में नहीं। देश के हर हिस्से से टीमों की भागीदारी यह दर्शाती है कि खो-खो कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मैं केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, महासचिव उपकार सिंह और तेलंगाना खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष जंगा राघव रेड्डी को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं।”

सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा,“खो-खो जैसे पारंपरिक भारतीय खेल को बढ़ावा दिया जाना बेहद जरूरी है। राज्य सरकार इस चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।”

इस चैंपियनशिप में 26 राज्यों, 6 केंद्र शासित प्रदेशों, 4 संस्थागत इकाइयों और 3 एसोसिएट सदस्य संघों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो देशभर में खो-खो की व्यापक पहुंच और मजबूत आधार को दर्शाता है।

प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेली जा रही है। 14 जनवरी को प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे, जबकि 15 जनवरी को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।

समारोह में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के , महासचिव उपकार सिंह विरक, कोषाध्यक्ष गोविंद शर्मा, प्रशासन एवं संगठन अध्यक्ष डॉ. एम.एस. त्यागी, तेलंगाना खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष जंगा राघव रेड्डी, सचिव एन. कृष्णामूर्ति सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, खेल प्रशासक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story