टेनिस : उप्र के सौरभ ने तेलंगाना के दक्ष को दी मात

WhatsApp Channel Join Now
टेनिस : उप्र के सौरभ ने तेलंगाना के दक्ष को दी मात


लखनऊ, 13 अक्टूबर (हि.स.)।

आइटा मेन्स एक लाख टेनिस टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने खूब

उत्साह दिखाए। दोपहर बाद शुरू हुए मैचों में दर्शक भी उत्साहवर्धन करते रहे। उप्र

के सौरभ कुमार सिंह ने तेलंगाना के दक्ष अग्रवाल को सीधे मुकाबले में मात दे दी।

उन्नाद टेनिस एकेडमी

आशियाना में चल रहे मुकाबले में रविवार को आठ मैच खेले गये। पहला मैच में उप्र के ही

दो खिलाड़ियों के बीच हुआ, जिसमें गोविंद प्रसाद मौर्य ने सीधे मुकाबले में अभिशेक यादव

को 6-0, 6-3 से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में बिहार के अभिषेक

सिंह ने बिहार के ही सुधीर सिंह को 6-4, 6-2 से मात दे दी।

उप्र के सौरभ कुमार

सिंह और तेलंगाना के दक्ष अग्रवाल के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें सौरभ कुमार सिंह

ने दक्ष को 6-4, 7-5 से मात दे दी। उप्र के गुलबीर तोमर ने उप्र के ही फैजल किदवई को

6-2, 7-5 से हराया। महाराष्ट्र के तनिष्क जाधव ने महाराष्ट्र के ही सर्वेश झावर को

6-3, 6-3 से हरा दिया। पंजाब के आदित्य ने उप्र के वरुण सिंह को 6-2, 6-3 से हराकर

बढ़त बना ली। हरियाणा के सावन मलिक ने दिल्ली के दक्ष गुप्ता को 6-1, 6-2 से हरा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story