आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में हरमनप्रीत कौर को फायदा, दीप्ती शर्मा ने गंवाया शीर्ष स्थान

WhatsApp Channel Join Now
आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में हरमनप्रीत कौर को फायदा, दीप्ती शर्मा ने गंवाया शीर्ष स्थान


नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20आई सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन का फायदा उठाते हुए आईसीसी महिला टी-20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई है। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा को गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बताया गया कि तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी टी-20आई में हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों पर 68 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस प्रदर्शन के बाद वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं और अब टॉप-10 के करीब हैं। दीप्ती शर्मा गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड से पीछे खिसककर दूसरे स्थान पर चली गई हैं। दीप्ती का एक विकेट पर 28 रन का प्रदर्शन उन्हें शीर्ष पर बनाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं रहा। सदरलैंड ने 736 रेटिंग अंकों के साथ फिर से नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है, जबकि दीप्ती उनसे एक अंक पीछे हैं। सदरलैंड इससे पहले अगस्त 2025 में भी नंबर-1 बनी थीं, जब पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल ने शीर्ष स्थान गंवाया था।

सीरीज में भारत की 5-0 की क्लीन स्वीप जीत के बाद अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला है। अमनजोत कौर सात स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 78वें स्थान पर पहुंच गई हैं। श्रीलंका की बल्लेबाज हसिनी परेरा 31 पायदान ऊपर चढ़कर 40वें और इमेशा दुलानी 77 स्थान की बड़ी छलांग के साथ 84वें स्थान पर पहुंच गई हैं, दोनों ने सीरीज में अर्धशतक जमाए थे।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरानी ने भी पांच स्थान की बढ़त के साथ 47वां स्थान हासिल किया है। श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहारी एक स्थान ऊपर चढ़कर 32वें और कप्तान चमारी अथापथ्थु तीन स्थान की प्रगति के साथ 48वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story