जिम्बाब्वे बॉक्सिंग डे और नए साल के टेस्ट के लिए करेगा अफगानिस्तान की मेजबानी 

WhatsApp Channel Join Now
जिम्बाब्वे बॉक्सिंग डे और नए साल के टेस्ट के लिए करेगा अफगानिस्तान की मेजबानी 


हरारे, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान बुलावायो में दो टेस्ट मैच खेलेंगे - पहला बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू होगा और दूसरा नए साल की शुरुआत में (2 जनवरी), दोनों देशों के बोर्ड ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में घोषणा की।

यह 28 वर्षों में पहली बार होगा जब जिम्बाब्वे बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करेगा। अफगानिस्तान का दौरा हरारे में तीन टी20आई और इतने ही वनडे मैचों के साथ शुरू होगा, जिसके बाद अफगानी टीम दो टेस्ट मैचों के लिए बुलावायो जाएगी।

जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तवेंग्वा मुकुहलानी ने एक बयान में कहा, बॉक्सिंग डे और नए साल के टेस्ट मैच प्रतिष्ठित क्रिकेट मैच हैं जिन्हें हम इस त्यौहारी सीजन में अपने कैलेंडर में जोड़कर खुश हैं और हम खेल के लंबे इतिहास की सबसे बेहतरीन परंपराओं में से एक को शानदार तरीके से मनाने के लिए उत्सुक हैं। बुलावायो में होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले, हम पूरे दौरे को पूरा करने के लिए हरारे में कुछ टी20आई और वनडे मैचों के साथ शुरुआत करेंगे, जो सभी प्रारूपों में अपने खेल को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रदर्शन है।

सीरीज की घोषणा पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मीरवाइस अशरफ ने कहा, जिम्बाब्वे का सभी प्रारूपों का दौरा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण घटना है। जिम्बाब्वे के साथ हमारा समृद्ध इतिहास रहा है, और वहां खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह एक ऐसी चुनौती है जिसका सामना अफगान अटलान आत्मविश्वास के साथ कर सकता है।

दौरे का कार्यक्रम:

9 दिसंबर - पहला टी20 मैच, हरारे

11 दिसंबर - दूसरा टी20 मैच, हरारे

12 दिसंबर - तीसरा टी20 मैच, हरारे

15 दिसंबर - पहला वनडे, हरारे

17 दिसंबर - दूसरा वनडे, हरारे

19 दिसंबर - तीसरा वनडे, हरारे

26-30 दिसंबर - पहला टेस्ट, बुलावायो

2-6 जनवरी - दूसरा टेस्ट, बुलावायो

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story