युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप: टाई के साथ शुरू हुआ दिन युवा मुंबा की जीत पर हुआ खत्म

WhatsApp Channel Join Now
युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप: टाई के साथ शुरू हुआ दिन युवा मुंबा की जीत पर हुआ खत्म


हरिद्वार, 18 मार्च (हि.स.)। हरिद्वार में चल रहे युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के 13वें दिन जहां चंडीगढ़ चार्जर्स और सोनीपत स्पार्टन्स के बीच खेला गया दिन का पहला मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। वहीं अन्य मुकाबलों में युवा मुंबा, पलानी टस्कर्स और वॉरियर्ज केसी ने शानदार जीत दर्ज की।

चंडीगढ़ चार्जर्स और सोनीपत स्पार्टन्स के बीच खेला गया दिन का पहला मुकाबला 29-29 की बराबरी पर समाप्त हुआ। चंडीगढ़ चार्जर्स के लिए वीरेंद्र सिंह ने 9, जबकि सोनीपत स्पार्टन्स के लिए अंकित कुमार राणा और राहुल आहिरी ने 7-7 अंक जुटाए। जहां एक ओर वीरेंद्र सिंह की रेड्स ने स्पार्टन्स को मजबूत स्थिति बनाए रखा, तो वहीं नवीन शर्मा के मजबूत डिफेंस ने चार्जर्स के हमलों साकार नहीं होने दिया। जिसके चलते मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ और दोनों टीमों को बराबर अंक मिले।

दूसरे मुकाबले में, वॉरियर्ज के.सी. ने यूपी फाल्कन्स को 43-34 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। यूपी फाल्कन्स के लिए विशाल चौधरी ने कई बार रेड्स का प्रयास किया, लेकिन शिवांश ठाकुर की मजबूत डिफेंस के आगे उनकी कोशिश नाकाम कर रही। हिमांशु यादव और पुनीत कुमार ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण अंक जुटाए। वॉरियर्ज़ के.सी. की ओर सही सही समय किए गए बदलाव और टाइमआउट्स की नीति निर्णायक साबित हुई और उन्होंने मैच का रुख अपने पक्ष में कर लिया।

दिन के तीसरे मुकाबले में केसवन राजा की शानदार रेडिंग के चलते पलानी टस्कर्स ने युवा योद्धास को 41-37 से शिकस्त दी। हालांकि मैच ने कई बार रुख बदला, लेकिन अंत में पलड़ा पालनी टस्कर्स का ही भरी रहा। हालांकि पूरे मैच में जतिन सिंह और रंजीत मोहन महत्वपूर्ण रेड्स के चलते आकर्षण का केंद्र बने रहे। युवा योद्धास की ओर से शिवम ने लगातार सफल रेड्स की और टीम को ऑल-आउट करवाने में मदद की, लेकिन केसवन राजा के शानदार प्रदर्शन ने टस्कर्स को मुकाबले में बनाए रखा। अंत में, पलानी टस्कर्स ने आखिरी क्षणों में जोरदार वापसी करते हुए जीत अपने नाम कर ली।

दिन के चौथे मुकाबले में, युवा मुंबा ने युवा पलटन के खिलाफ 40-31 की जीत दर्ज की। पूरे मैच के दौरान दोनों ही टीमों का रेडिंग और डिफेंस इतना शानदार रहा कि स्कोरलाइन कभी भी एक तरफ भागती नहीं दिखी। जहां युवा मुंबा के रेडर्स ने निर्णायक क्षणों में मौके भुनाए तो वहीं उनकी डिफेंस ने भी पूरा साथ देते हुए युवा पलटन के हमलों को रोकने में सफलता हासिल की। हालांकि युवा पलटन ने पूरी कोशिश करी, लेकिन अंतिम क्षणों में की गई कुछ गलतियों के चलते उन्हें मैच गंवाना पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub