हरिद्वार में हुआ युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप ट्रॉफी का भव्य अनावरण

WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार में हुआ युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप ट्रॉफी का भव्य अनावरण


हरिद्वार, 24 मार्च (हि.स.)। कबड्डी के स्वर्णिम इतिहास और इसकी जड़ों से प्रेरणा लेते हुए युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप ट्रॉफी का भव्य अनावरण हरिद्वार में किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण के दौरान खेल जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने इस आयोजन को खास बना दिया।

इस विशेष अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व महासचिव और वर्तमान में एशियाई फेंसिंग परिसंघ के महासचिव राजीव मेहता, उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, सचिव चेतन जोशी और उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डी.के.सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप के सीईओ विकास गौतम ने ट्रॉफी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, इस ट्रॉफी का उद्देश्य न केवल विजेताओं को सम्मानित करना है, बल्कि युवा पीढ़ी को कबड्डी के गौरवशाली अतीत से भी जोड़ना है। ट्रॉफी को ऐसे तत्वों से तैयार किया गया है, जो कबड्डी की सदियों पुरानी यात्रा और इसकी सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

कबड्डी का उल्लेख महाभारत तक में मिलता है और यह खेल सदियों से मिट्टी के मैदानों पर ही विकसित हुआ है। इसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को सम्मान देते हुए, ट्रॉफी के आधार को तमिलनाडु के नागमलाई पुदुकोट्टई से लाई गई मिट्टी से बनाया गया है, जिसका इस खेल के इतिहास में विशेष महत्व है।

इसके अलावा, ट्रॉफी के केंद्र में मौजूद खंभा मजबूती और निरंतर प्रगति का प्रतीक है, जबकि चारों ओर लगी लकड़ी जीवन और विकास का संकेत देती है। ट्रॉफी के शीर्ष पर रखी गई कबड्डी मैट, खेल के पारंपरिक मिट्टी के मैदानों से आधुनिक मैट तक की यात्रा को दर्शाती है।

इस भव्य अनावरण समारोह में देशभर से युवा खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, स्कूली छात्रों और खेल अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप न सिर्फ युवा प्रतिभाओं को निखारने का मंच है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।

कबड्डी की जड़ों से जुड़कर इसे भविष्य की ऊंचाइयों तक ले जाने के इस प्रयास को खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप भारतीय कबड्डी के भविष्य को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का अनावरण इसी सुनहरे सफर की एक झलक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story

News Hub