नैनीताल की युवा बॉक्सर दीपाली बनी अंडर-14 की राष्ट्रीय चैंपियन, राष्ट्रीय शिविर के लिये भी हुआ चयन
नैनीताल, 14 मई (हि.स.)। उत्तराखंड नैनीताल की युवा बॉक्सर दीपाली ने एक और कमाल का प्रदर्शन करते हुये नोएडा उत्तर प्रदेश में अयोजित राष्ट्रीय अंडर-14 बॉक्सिंग चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
इस उपलब्धि के साथ उनका चयन 13 से 27 मई 2024 तक बेंगलुरु में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण के साथ ही आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे महाराष्ट्र के लिए भी हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि यहां अपेक्षित प्रदर्शन कर वह देश की टीम में शामिल का गौरव भी प्राप्त करेंगी।
उल्लेखनीय है कि नगर के स्नो व्यू निवासी वन विभाग में कार्यरत रणजीत सिंह की पुत्री दीपाली पिछले दिनों बर्फबारी के दौरान बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने के लिये चर्चा में आयी थी। उन्होंने 2019 से मुकर्जी निर्वाण व अजय कुमार से बॉक्सिंग की बारीकियां सीखी हैं। वर्तमान में वह एनसीएस बॉक्सिंग एकेडमी से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।