योनेक्स सनराइज बैडमिंटन चैंपियनशिप : लखनऊ के सिद्धार्थ ने प्रयागराज के विशाल गुप्ता को दी मात, हापुड़ की काजल ने भी जीता मैच
लखनऊ,
06 अक्टूबर (हि.स.)।योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता
मेमोरियल उ.प्र. स्टेट सीनियर
बैडमिंटन चैंपियनशिप में लखनऊ के
सिद्धार्थ मिश्रा और हापुड़ की काजल पवार विजयी रहे।
पुरुष
एकल मुकाबले के पुरुष वर्ग में लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने प्रयागराज के विशाल
गुप्ता को सीधे मुकाबले में 21-10, 21-12 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। वहीं महिला
एकल वर्ग हापुड की काजल पनवार ने उप्र पुलिस की सिमरन चौधरी को 21-11, 21-14 से
हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
वहींपुरूष
युगल वर्ग में अतुल
कुमार (सहारनपुर) व प्रदीप कुमार (सहारनपुर)की जोड़ी नेआरुष श्रीवास्तव (आजमगढ़) व राजन यादव (यू.पी. पुलिस) कोसीधे मुकाबले में 21-19, 23-21 मात दे दी।
वहीं महिला
युगल वर्ग में अदित्या
यादव (गोरखपुर) व शिवांगी
सिंह (एन0ई0आर0 रेलवे) नेकड़े मुकाबले मेंशैलजा
शुक्ला व सोनाली सिंह (मेरठ) को17-21, 21-16, 24-22 से हराया।वहींमिश्रित वर्ग में आयुष अग्रवाल व श्रुति मिश्रा (आगरा)की जोड़ी ने षिवम
वर्मा व सोनालीसिंह कोसीधे मुकाबले में 21-15, 21-17 हराया।
पुरस्कार तथा मेडल मुख्य अतिथि देवांशी दास (उपाध्यक्ष, बी0बी0डी0 ग्रुप लखनऊ) द्वारा
प्रदान किये गये। प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि कुल पांच लाख रुपये विजेता, उपविजेता, सेमीफाइनलिस्ट एवं
क्वाटर फाईनल विजेता को प्रदान की गई। उक्त धनराशि बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय
के सौजन्य से प्राप्त हुई। इस अवसर उ0प्र0 बैडमिंटन संघ के पदाधिाकरी डा0 सुधर्मा सिंह (सचिव, बैडमिंटन संघ), अरूण कक्कड़ (उपाध्यक्ष-यू0पी0बी0ए0), आनन्द खरे (कोषाध्यक्ष-यू0पी0बी0ए0), राजेश सक्सेना (संयुक्त सचिव- यू0पी0बी0ए0), अनिल ध्यानी (लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ), डा0 योगेश शेट्टी, देवेन्द्र कौशल (पूर्व साई कोच)व रविन्दर चौहान
(मुख्य निर्णायक) आदि
उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।